डर रहा था कि Set पर Mouni Roy के सामने बन्दर न लगूं: Zubin Nautiyal on Dil Galti Kar Baitha Hai
ABP News Bureau | 01 Oct 2021 09:22 PM (IST)
पहली बार एक वीडियो सॉन्ग में साथ काम करनेवाले Jubin Nautiyal और एक्टर Mouni Roy से Ravi Jain की मस्ती भरी बातचीत. जुबिन और मौनी दोनों ही दिल गलती कर बैठा गाने के म्यूजिक वीडियो में साथ दिखे. इसका गीत जुबिन ने गाया है और संगीत दिया है मीत ब्रोस ने.