'Taarak Mehta..' के मेकर्स ने खोल दिया एक्टर्स के Exclusive Contract का राज, अब नहीं छोड़ पाएंगे शो
ABP News Bureau | 11 Aug 2022 11:15 AM (IST)
सालों से सब टीवी पर Telecast होने वाला कॉमेडी ड्रामा शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रहा है. शो के हर किरदारों ने एक अलग फैनबेस बना रखा है. किरदारों पर फनी मीम्स आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ जाते हैं. हालांकि, कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाने वाला ये शो इन दिनों कई आरोपों से घिरा हुआ है. कभी शो पर स्टार्स की पेमेंट रोकने का आरोप लगाया जाता है तो वहीं कई फेमस किरदारों ने शो को अचानक ही छोड़ दिया..