Kartik Aaryan एक इवेंट में हंसते हंसते क्यों रो पड़े? मां ने किया इमोशनल
ABP News Bureau | 24 Feb 2022 02:30 PM (IST)
कार्तिक आर्यन को आमतौर पर हम हमेशा से ही हंसते-मुस्कुराते हुए देखते आए हैं. यहां हम फिल्मों की नहीं, बल्कि असल जिंदगी की बात कर रहे हैं. अक्सर मस्तमौला अंदाज़ में दिखनेवाले कार्तिक आर्यन बुधवार को एक इवेंट में हंसते-मुस्कुराते और फोटो खिंचवाते हुए तो पहुंचे मगर जल्द ही हमने उनका जज्बाती अंदाज देखा, उनकी आंसू में आंसू देखे. आखिर ऐसा क्या हुआ कि कार्तिक खुद पर और अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सके? दरअसल कार्तिक आर्यन बुधवार को कैंसर सरवाइवर्स से जुड़े एक खास इवेंट में खास मेहमान के तौर पर पहुंचे थे. इस फंक्शन में उनकी कैंसर सरवाइवर मां माला तिवारी भी शामिल हुईं थीं जो पूरे वक्त अपने बेटे कार्तिक के ही बगल में बैठी हुईं थीं.