Deepika Padukone ने हीरो-हीरोइन की फीस को लेकर सुनाया अपना किस्सा
ABP News Bureau | 31 Dec 2019 02:03 PM (IST)
बॉलीवुड में एक बहस ऐसी भी है, जिस पर बातें तो खूब होती हैं, लेकिन मुद्दा आज भी ज्यों का त्यों है. ये बहस है मेल और फीमेल एक्टर्स को मिलने वाली फीस में बड़े अंतर की. इससे जुड़े एक सवाल पर दीपिका पादुकोण ने खुद से जुड़ा एक किस्सा बताया है.