Akanksha Dubey की मौत से पहले के CCTV फुटेज आए सामने , Samar Singh ने खोले कई बड़े राज
ABP News Bureau | 10 Apr 2023 10:32 AM (IST)
भोजपुरी एक्ट्रेस Akanksha Dubey की मौत का राज अब गहराता जा रहा है। आकांक्षा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी गायक Samar Singh को पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया था जिसके बाद उसने पूछताछ में कई खुलासे किए। वहीं इस मामले में नया मोड़ भी आ गया जब आकांक्षा की मौत के पहले के CCTV फुटेज सामने आए. कौनसे राज छिपे हैं उन CCTV फुटेज में ? जानिए इस वीडियो में.