फिल्म 'Dhoni' के बाद Bollywood छोड़ना चाहते थे Sushant, डायरेक्टर Ranjan Kumar Singh से जानिए क्यों?
रवि जैन, एबीपी न्यूज़ | 13 Aug 2020 05:24 PM (IST)
कभी #SushantSinghRajput को एक्टिंग के टिप्स देनेवाले डायरेक्टर #RanjanKumarSingh ने #RaviJain को बताया कि सुशांत 'धोनी' के बाद बॉलीवुड छोड़ना चाहते थे.
बता दें कि फिल्म M. S. Dhoni: The Untold Story में सुशांत ने धोनी का किरदार निभाया था, जिसके लिए उनकी काफी सराहना की गई थी. इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडेय ने किया था.
बता दें कि फिल्म M. S. Dhoni: The Untold Story में सुशांत ने धोनी का किरदार निभाया था, जिसके लिए उनकी काफी सराहना की गई थी. इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडेय ने किया था.