Chhapaak या Tanhaji कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मारेगी बाजी? ट्रेड एक्सपर्ट Amul Mohan से जानें
ABP News Bureau | 10 Jan 2020 07:03 PM (IST)
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट अमूल मोहन ने एक ही दिन रिलीज हुए छपाक और तानाजी के व्यापार के संभावनाओं पर बात करते हुए कहा कि तानाजी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुए और उसे ज्यादा सिंगल स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जिससे तानाजी को अधिक बड़ी ओपनिंग मिलने की संभावना है, मगर छपाक भी दर्शकों को पंसद आ रही है और यह फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी कमाई करेगी. अमूल ने दोनों फिल्मों की खासियतों पर भी बात की.