जब Hrithik Roshan को One film wonder बोल कर Bollywood ने कह दिया था 'Bye' | Rewind
ABP News Bureau | 29 May 2020 11:06 PM (IST)
रितिक रोशन हिंदी फिल्मों के बहुचर्चित अभिनेता हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कई सफल फिल्में दी हैं और अपना एक अलग मुकाम स्थापित किया है. उनका फिल्मी करियर सफल रहा है. उन्हें 6 बार फिल्मफेयर अवार्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें भारत के सबसे आर्कषक सेलिब्रिटीज में से एक माना जाता है. अभिनय के अलावा रितिक स्टेज परफॉर्मर और पार्श्व गायक भी हैं