Chhapaak Trailer Review: जानिए कैसा है Deepika Padukone की फिल्म का ट्रेलर?
ABP News Bureau | 10 Dec 2019 08:30 PM (IST)
दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है. इसमें दीपिका मालती नाम की एक साधारण लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसपर कुछ लड़के एसिड से अटैक कर देते हैं.
फिल्म का Trailer कैसा है देखिए Trailer review
फिल्म का Trailer कैसा है देखिए Trailer review