Varun Natasha Wedding: अलीबाग के रिसार्ट में चल रहीं शादी की तैयारियां | Ground Report
एबीपी न्यूज़ | 22 Jan 2021 04:58 PM (IST)
अलीबाग के लक्जरी रिसॉर्ट 'द मैन्शन हाउस' में 24 जनवरी को वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी होगी. शादी की रस्मों - हल्दी, मेहंदी और संगीत की शुरुआत 23 जनवरी से होगी. इसके बाद 24 जनवरी को दोनों परिवारवालों और चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में वरुण और नताशा की शादी होगी.