Varun Dhawan-Natasha Dalal Wedding: शादी में खास गिफ्ट लेकर पहुंचा एक अनूठा फैन
एबीपी न्यूज़ | 24 Jan 2021 10:54 PM (IST)
वरुण धवन और नताशा दलाल कुछ ही घंटों में शादी के बंधन में बंध जाएंगे और इस खास मौके पर अलीबाग में एबीपी न्यूज़ की मुलाकात शादी के वेन्यू के बाहर वरुण धवन के एक अनूठे फैन से हुई.
21 साल के स्केच आर्टिस्ट शुभम मयेकर मुम्बई के प्रभादेवी में रहते हैं. जब उन्हें इस बात का पता चला कि वरुण धवन की शादी 24 जनवरी को अलीबाग में होनेवाली है तो वो एक दिन पहले ही वरुण से मुलाकात करने और उन्हें अपने हाथों से बनाये कुछ अनूठे गिफ्ट देने अलीबाग में पहुंच गये.