Kadak: भारत से पहले सुपरस्टार Rajesh Khanna के किस्से, आज है 77वां जन्मदिन
ABP News Bureau | 29 Dec 2019 11:15 PM (IST)
आज के वक्त में बॉलीवुड में कई एक से बड़कर एक सुपरस्टार हैं, लेकिन एक वक्त राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार था. उनके स्टारडम का ये आलम था कि उनके बार में कहा जाता था कि ऊपर आका और नीचे काका. कहा ये भी जाता है कि लड़कियां उन्हें खून से खत लिखा करती थीं. उनका उनका 77 वां जन्मदिन है, जानें उनके जीवन के कुछ रोचक किस्से.