Sushant Suicide Case: बेटे Sooraj Pancholi के बचाव में उतरीं मां Zarina Wahab
रवि जैन, एबीपी न्यूज़ | 18 Aug 2020 06:00 PM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में अभिनेता सूरज पंचोली और सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान के अफेयर की चर्चा और सुशांत की कथित हत्या की साजिश में सूरज पर इल्जाम लगाये जाने पर अब उनकी मां जरीना बहाब ने अपनी चुप्पी तोड़ है और एबीपी न्यूस से खास बातचीत करते हुए इस पूरे मामले में सूरज का बचाव किया.