Sushant Singh Rjput के लिए नहीं हो सकती इससे खूबसूरत विदाई, Disney+Hotstar पर रिलीज़ हुई Dil Bechara
ABP News Bureau | 25 Jul 2020 02:13 PM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे महीने भर से अधिक हो चुका है परंतु दिल बेचारा देखने के बाद अब आप इस युवा ऐक्टर के लिए अंतिम तौर पर श्रद्धांजलि स्वरूप ये शब्द कह सकते हैं. यह सुशांत की अंतिम फिल्म है और इसे देखते हुए लगता है मानो इसकी शूटिंग की पृष्ठभूमि में सचमुच उनके द्वारा जीवन को अलविदा कहने की पटकथा लिखी जा रही थी.