'Sushant Singh Rajput ने अपने करियर में 30-40 फिल्में छोड़ दी थी..ये आम बात है': दोस्त Sandeep Singh
रवि जैन, एबीपी न्यूज़ | 26 Jun 2020 07:00 PM (IST)
फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेनेवाले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत राजपूत की मौत से जुड़े तमाम सवालों को लेकर बहस जारी है. ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत के खास दोस्त रहे और फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने एबीपी न्यूज से बात कर हुए कहा, "बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत को 6-7 फिल्मों से निकाल दिया गया था, जिसे लेकर वे डिप्रेशन में थे. लेकिन लोगों को नहीं पता कि खुद सुशांत ने अपने करियर में 30-40 फिल्में छोड़ दीं थीं."
संदीप ने कहा कि नेपोटिज्म (भाई-भतीजावदा) और फेवरिटिज्म (पक्षपात) हर जगह है, हर फील्ड में है और उसका मुकाबला कर, उससे ऊपर आना ही तो कामयाबी है. संदीप सिंह ने कहा कि सुशांत की मौत को लेकर लगाये जा रहे तमाम तरह के कयास बेमानी हैं और लोगों को पुलिस की जांच के खत्म होने का इंतजार करना चाहिए.