Subhash Ghai ने Naseeruddin Shah और Anupam Kher विवाद पर दिया ये बयान
ABP News Bureau | 24 Jan 2020 06:00 PM (IST)
नसीरुद्दीन शाह ने एक अंग्रेजी वेबसाइट को इंटरव्यू देने के दौरान अनुपम को एक चाटुकार बताते हुए उन्हें गंभीरता ने नहीं लेने की बात कही थी. इसपर पलटवार करते हुए अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन शाह को एक कामयाब कलाकार होने के बावजूद एक कुंठित शख्स ठहराया था. इस विवाद पर बयान देते हुए निर्देशक सुभाष घई ने कहा कि दोनों अच्छे इंसान हैं. दोनों अच्छे एक्टर हैं. दोनों के अपने विचार हैं और जब विचार भिन्न होते हैं, तो लड़ाई होती है. चाहे वो पॉलिटिशियन हों, चाहे एक्टर्स हों, डायरेक्टर्स हों या फिर राइटर्स हों. लेकिन इसके बारे में मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं.