'कभी-कभी कुछ गाने होशियारी नहीं दिल से लिखे जाते हैं तभी असर करते हैं'- Javed Akhtar
ABP News Bureau | 29 Dec 2019 09:10 PM (IST)
Javed Akhtar ने बताया कि कभी कभी कुछ गाने होशियारी नहीं बल्कि दिल से लिखे जाते हैं तभी असर करते हैं, लेकिन आज के वक्त में हम इतने होशियार हो गए हैं कि हमसे होशियारी छूटती नहीं है. वो आज जयपुर के एक कार्यक्रम में गीतों के बनने के सफर के बारे में बता रहे थे.