Shabana Azmi का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे तमाम सितारे, फिलहाल हालत स्थिर
ABP News Bureau | 18 Jan 2020 11:18 PM (IST)
फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी की कार का मुंबई -पुणे एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट हो गया है. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. शाम 4 बजे के आस पास दुर्घटना हुई है. मुंबई के पास रायगढ़ के पनवेल स्थित एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है. शबाना आजमी की गाड़ी ट्रक से टकरा गई. शबाना को चोटें आई हैं, हालांकि वे खतरे से बाहर हैं. अब बात ये है कि कल शबाना आजमी के पति जावेद अख्तर का 75वां जन्मदिन था जिसकी पार्टी मुंबई में हुई थी. बड़े बड़े सितारे जावेद साहब को बधाई देने पहुंचे थे. देखिए कल पार्टी का माहौल था और आज शबाना आजमी के साथ हादसा हो गया.