रेखा का बंगला 'रहस्यलोक' क्यों है? देखिए
एबीपी न्यूज़ | 17 Jul 2020 04:27 PM (IST)
बांद्रा के बैंडस्टैंड इलाके में स्थित अभिनेत्री रेखा के बंगले 'सी स्प्रिंग' के एक सुरक्षाकर्मी के कोरोना संक्रमित होने के बावजूद आखिरकार रेखा ने अब तक कोरोना टेस्ट क्यों नहीं कराया है? यह जानने के लिए एबीपी न्यूज़ ने बांद्रा इलाके को अपने में समेटे बीएमसी के 'एच' वार्ड के मेडिकल अधिकारी संजय फुंदे से मुलाकात की और ये जानने की कोशिश की कि आखिरकार वो कोरोना टेस्ट कराने से हिचक क्यों रही हैं? और आखिर क्या वजह थी कि रेखा ने मेडिकल अफसर को अपने घर के अंदर आने के लिए दरवाजा तक नहीं खोला?