'सिर्फ नाम आने से इंसान दोषी नहीं हो जाता है'- Rakhi Sawant | Bollywood Drugs Case
एबीपी न्यूज़ | 22 Sep 2020 03:43 PM (IST)
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नाम ड्रग्स केस में सामने आया है. दीपिका के ड्रग्स कनेक्शन के बाद अब उनकी चैट भी सामने आ चुकी है जिसके बाद माना जा रहा है कि अब दीपिका की मुश्किले भी बढ़ सकती हैं. दीपिका की चैट की बात करें तो सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया शाह के एक कथित चैट में D और K नाम का जिक्र है. NCB के सूत्रों के मुताबिक, D का मतलब है दीपिका पादुकोण और K का मतलब है करिश्मा. बता दें कि यहां करिश्मा जया शाह की एसोसिएट का नाम है.