65 से अधिक उम्र के कलाकारों को शूटिंग से रोकना अन्याय है, असंवैधानिक है- Pramod Pandey, याचिकाकर्ता
रवि जैन, एबीपी न्यूज़ | 26 Jul 2020 08:57 PM (IST)
75 से ज्यादा सीरियल्स और कई फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिकाएं निभा चुके 69 साल के अभिनेता व याचिकाकर्ता प्रमोद पांडे ने कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 65 साल से अधिक उम्र के कलाकारों/कामगारों/टेक्नीशियनों को टीवी/फिल्म/वेब शोज की शूटिंग में हिस्सा लेने से महाराष्ट्र सरकार के दिशा-निर्देश के विरोध में बॉम्बे हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की है.