Aamir Khan Akshay Kumar जैसे बड़े स्टार्स की धड़ाधड़ फ्लॉप होती फिल्मों को देख डरे बॉलीवुड Producers
ABP News Bureau | 29 Aug 2022 10:22 PM (IST)
बीते कुछ महीनें से लगता है जैसे बॉलीवुड के लिए .. वो कहते हैना 'अशुभ' वैसा वक़्त चल रहा है बड़े-बड़े स्टार्स तक सिल्वर स्क्रीन पर अपना जलवा दिखाने में नाकामयाब रहे, उनकी फिल्में take off से पहले ही land हो गई। फिल्मों के धड़ाधड़ फ्लॉप होने के बाद प्रोड्यूसरों को ऐसा झटका लगा कि उन्होंने अपनी फिल्मों को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का रास्ता ढूंढ़ना शुरू कर दिया।