Sab Khushal Mangal से डेब्यू कर रहे Priyank Sharma और Riva Kishan खास बातचीत
ABP News Bureau | 26 Dec 2019 01:09 PM (IST)
Sab Khushal Mangal जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अक्षय खन्ना नजर आने वाले हैं. वहीं उनके साथ दो स्टार किड भी नजर आने वाले हैं. ये दोनों स्टार किड द्मिनी कोल्हापुरे के बेटे Priyank Sharma और रवि किशन की बेटी Riva Kishan हैं. इन दोनों से ही बात की है Ravi Jain ने. देखें ये खास बातचीत.