अब किस विवाद में फंसी Kangana Ranaut? क्यों दर्ज हुई Copyright Act के तहत FIR?
ABP News Bureau | 13 Mar 2021 02:17 PM (IST)
4 जनवरी को कंगना रनौत ने फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स - द लीजेंड ऑफ दिद्दा' नामक फिल्म बनाने का ऐलान किया था. इसके अगले दिन ही किताब 'दिद्दा - द वॉरियर क्वीन ऑफ कश्मीर' के लेखक आशीष कौल ने कंगना रनौत पर उनकी कहानी को चुराने और उनपर कॉपीराइट के उल्लंघन का इल्जाम लगाया था और कंगना और फिल्म के मेकर्स को एक कानूनी नोटिस भी भेजा था.
मगर अब आशीष कौल ने मुम्बई के मेट्रोपॉलिटन कोर्ट के निर्देश पर कंगना रनौत, उनके भाई अक्षत रनौत, रंगोली रनौत और फिल्म के निर्माता कमल जैन के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने चारों के खिलाफ कॉपीराइट ऐक्ट और धोखाधड़ी की तमाम धाराओं में मामला दर्ज किया है.