Manoj Bajpayee और Anubhav Sinha से Drugs, Kangana, Bollywood से लेकर Bihar Election पर बेबाक बातचीत
एबीपी न्यूज़ | 17 Sep 2020 05:39 PM (IST)
‘बंबई में का बा’ ये गाना इन दिनों चर्चा में है. इस भोजपुरी रैप सॉन्ग के तौर पर देखा जा रहा है. इस गाने को अनुभव सिन्हा ने फिल्माया है और आवाज मनोज वाजपेयी ने दी है. एबीपी न्यूज़ से दोनों कलाकारों ने खास बातचीत की. इस गाने के साथ-साथ अनुभव सिन्हा ने रवि किशन, जया बच्चन और कंगना रनौत के हालिया बयानों पर भी अपनी राय रखी.