Dabangg 3 में Salman Khan को टक्कर देने वाले Kiccha Sudeep के खास बातचीत
ABP News Bureau | 05 Dec 2019 12:51 PM (IST)
जल्द ही सलमान खान की फिल्म दबंग 3 रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. पहली दो दबंग में सोनू सूद और प्रकाश राज ने विलेक का रोल निभाया था. जबकि इस बार इस फिल्म में Kiccha Sudeep नजर आने वाले हैं. देखिए उसके abp news की खात बातचीत.