बिना पर्दे पर आए शाहरुख ने सलमान, आमिर, अक्षय.. आमिर सबको छोड़ा पीछे ! | खबर फिल्मी है
एबीपी न्यूज़ | 25 Mar 2021 05:19 PM (IST)
शाहरुख खान की भले करीब 2 साल से कोई फिल्म नहीं आई. भले शाहरुख की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं कर रही. लेकिन किंग खान की डिमांड आज भी जबरदस्त है. और अब शाहरुख खान से जुड़ी ऐसी खबर आई है जो बड़े बड़े सुपरस्टार्स के होश उड़ा देगी. शाहरुख खान बन गए हैं बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर. खबर है कि किंग खान ने फिल्म पठाने के लिए 100 करोड़ रुपए लिए हैं. कहा जा रहा है कि यशराज ने शाहरुख को पठान के लिए 100 करोड़ की मोटी फीस दी है.