पर्दे पर फिर होगी दीपिका-बिग बी की जोड़ी की वापसी | खबर फिल्मी है | 20 March 2021
एबीपी न्यूज़ | 20 Mar 2021 04:42 PM (IST)
दीपिका पादुकोण (Deepika Paduokne) की फिल्म 'द इंटर्न' (The Intern) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. इस फिल्म में दीपिका और अमिताभ बच्चन की जोड़ी नजर आने वाली है. फिल्म में दीपिका के साथ पहले ऋषि कपूर नजर आने वाले थे. लेकिन बीते साल ऋषि कपूर के निधन के बाद फिल्म होल्ड पर चली गई थी.