Naseeruddin Shah के 'कम पढ़े-लिखे' वाले बयान पर Kangana Ranaut का जवाब, कहा 'शुक्रिया'
ABP News Bureau | 18 Aug 2020 08:01 PM (IST)
नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एक कम पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस ने सुशांत को न्याय की मुहीम को खुद से जोड़ लिया. उसके विचार में किसी को भी दिलचस्पी नहीं है. शाह ने बिना नाम लिए कंगना के विचारों को गोबर करार दिया था. जवाब में कंगना ने ट्वीट कर लिखा, "शुक्रिया नसीरजी, आपने नेपोटिस्म के पैमानों पर मेरे सारे अवार्ड्स और सफलताओं को तौल दिया, मैं इन सब चीजों की आदि हो चुकी हूं"