Har Funn Maula Song: Elli AvrRam ने abp संग शेयर किया Aamir Khan के साथ काम करने का अनुभव
एबीपी न्यूज़ | 13 Mar 2021 07:48 PM (IST)
26 मार्च को रिलीज़ होने जा रही फिल्म Koi Jaane Na में Aamir Khan कैमियो कर रहे हैं. फिल्म के एक गाने 'हर फन मौला' में आमिर और एली अवराम साथ डांस कर रहे हैं. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. ये पहली बार है जब एली अवराम ने आमिर खान संग काम किया है. आमिर खान के साथ काम करने को लेकर एली ने एबीपी न्यूज संग अपना अनुभव साझा किया.