Good Newwz Trailer Launch: Akshay Kumar समेत फिल्म के सभी सितारों ने शेयर की मजेदार बातें
ABP News Bureau | 18 Nov 2019 09:51 PM (IST)
अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवानी स्टारर फिल्म गुड न्यूज़ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और फैंस के साथ साथ फिल्मी सितारे भी इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कॉमेडी से भरपूर इस ट्रेलर को कुछ ही घंटों में यूट्यूब पर लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं.
जानिए #GoodNewwz के ट्रेलर लॉन्च के दौरान Akshay Kumar, Kareena Kapoor, Kiara Advani, Diljit Dosanjh और Karan Johar ने कौन-सी मजेदार बातें साझा कीं. बता रहे हैं Ravi Jain.
जानिए #GoodNewwz के ट्रेलर लॉन्च के दौरान Akshay Kumar, Kareena Kapoor, Kiara Advani, Diljit Dosanjh और Karan Johar ने कौन-सी मजेदार बातें साझा कीं. बता रहे हैं Ravi Jain.