कारोबार ठप होने के बावजूद गरीबों का पेट भर रहे Purushotram Shiva Shetty, बॉलीवुड सेट पर करते थे खाना सप्लाई
ABP News Bureau | 15 Apr 2020 07:02 PM (IST)
Bollywood फिल्मों के सेट पर खाना सप्लाई करनेवाले Purushotram Shiva Shetty का लॉकडाउन में बुरा हाल है. लॉकडाउन कील वजह से उनका कारोबार बंद हो गया है. इसके बावजूद वो अपने किचन से गरीबों को खाना खिला रहे हैं.