Kaamyab में Sanjay Mishra ने निभाए हैं 16 किरदार, देखिए ये Exclusive बातचीत
ABP News Bureau | 29 Feb 2020 03:24 PM (IST)
संजय मिश्रा 6 मार्च को रिलीज होने जा रही फिल्म 'कामयाब' में एक ऐसे एक्टर के रोल में आयेंगे जो फिल्म में छोटे-छोटे किरदार निभाते हैं और एक दिन उन्हें इस बात का एहसास होता है कि उन्होंने 499 फिल्मों में काम कर लिया है. ऐसे में वे अपनी 500वीं फिल्म में काम करने के लिए बैचेन हो उठते हैं. संजय मिश्रा ने एबीपी न्यूज़ से ख़ास बातचीत की. इंटरव्यू के दौरान संजय ने फिल्म में से अपने पंसदीदा रोल के बारे में बताया और फिल्म का अपना एक फेवरिट डायलॉग भी सुनाया.