Exclusive Interview: Dabboo Ratnani का कैलेंडर हुआ लॉन्च, बोले- बॉलीवुड को मुझपर भरोसा
ABP News Bureau | 18 Feb 2020 08:56 PM (IST)
इस साल का मोस्ट अवेटेड कैलेंडर मुंबई में लॉन्च कर दिया गया. ये कैलेंडर बॉलीवुड के बड़े सितारों से सजा है जिसे जाने माने फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने शूट किया है. डब्बू रतनानी ने बॉलीवुड सितारों से सजे कैलेंडर को लॉन्च करने के बाद इसकी खासियतों पर एबीपी न्यूज संवाददाता Ravi Jain से खास बातचीत की.