क्या बॉलीवुड की बदनामी के पीछे कोई सियासी कहानी है? देखिए ये रिपोर्ट
एबीपी न्यूज़ | 28 Sep 2020 12:06 AM (IST)
क्या राजनीति से दूर रहने वाला बॉलीवुड सियासत के चक्र में फंस चुका है? कभी सुशांत की मौत, तो कभी कंगना तो कभी ड्रग्स मामले में फंसी दीपिका, सारा और श्रद्धा के बहाने बॉलीवुड पर हर तरफ से हमले हो रहे हैं. लेकिन क्या इन हमलों के पीछे कोई पुरानी सियासी कहानी है.. कौन खेल रहा है राजनीति?