Dilip Kumar, Madhubala, थप्पड़ और कोर्ट... । Birthday Special
ABP News Bureau | 11 Dec 2019 05:18 PM (IST)
आज बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार का 97 वां जन्मदिन है. दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान है. उनके पिता लाला गुलाम सरवर अली खान एक जमींदार और फल व्यापारी थे. वह पेशावर में बागों के मालिक थे। वहीं दिलीप कुमार की मां आयशा बेगम गृहिणी थीं. जन्मदिन के इस मौके पर दिलीप कुमार की निजी जिंदगी और करियर की कुछ बेहद रोचक बातें जानते हैं.