Dhanush के Rowdy Baby गाने की धूम, अब तक 71 करोड़ लोगों ने देखा
ABP News Bureau | 08 Dec 2019 07:57 AM (IST)
दक्षिण भारत के अभिनेता धनुष के गाने राउडी बेबी ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. अब तक इस गाने को 71 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. बता दें कि इससे पहले धनुष के कोराबेरी डी ने भी सोशल मीडिया पर इसी तरह से धमाल मचाया था. धनुष बॉलीवुड की शमिताभ और राझणा मूवी में नजर आ चुके हैं.