Aamir Khan, Hrithik Roshan, Sonakshi Sinha जैसे Bollywood Celebrities पहुंचे किसकी शादी में?
ABP News Bureau | 13 Jun 2023 04:32 PM (IST)
फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने योगाचार्य इरा त्रिवेदी के साथ 11 जून को शादी कर ली है। दोनों की शादी को लेकर काफी दिनों से चर्चा हो रही थी। मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी की शादी में बॉलीवुड के कई स्टार्स नजर आए। शादी के बाद रखी पार्टी में भी कई स्टार्स ने जलवा दिखाया। मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी की पार्टी की तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है। इस पार्टी में आमिर खान, कार्तिक आर्यन और सारा अली खान सहित कई स्टार्स पहुंचे थे। तो चलिए देखते है और कौन-कौन से स्टार्स इस पार्टी में दिखाई दिए।
Producer: Nupur
Editor: Honey