Bigg Boss 14: Arshi Khan को Pool में धक्का देने के बाद भी घर से बेघर नहीं हुए Vikas Gupta !
एबीपी न्यूज़ | 14 Dec 2020 05:09 PM (IST)
बिग बॉस के घर में जब से चैलेंजर्स की एंट्री हुई है तब से रोज ड्रामे की डबल डोज मिल रही है. ये चैलेंजर्स घर में पहले से मौजूद कंटेस्टेंट को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर मास्टर माइंड विकास गुप्ता को घर से बाहर निकालने जाने की चर्चा हो रही है. टीवी पर दिखाए जा रहे प्रोमो में अर्शी खान और विकास गुप्ता में काफी बहस होती नजर आ रही है. इस दौरान विकास गुप्ता आपा खो देते हैं और वे अर्शी खान के पूल में धक्का दे देते हैं.