Amod Mehra ने बताया- बॉलीवुड में कैसे सेक्रेटरी से टैलेंट मैनेजर का कल्चर शुरू हुआ और क्या आया फर्क?
रवि जैन, एबीपी न्यूज़ | 23 Sep 2020 09:43 PM (IST)
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट अमोद मेहरा ने पहले गुजरे जमाने में महज एक सेक्रेटरी द्वारा किसी भी सितारे को मैनेज किये जाने और अब टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी द्वारा काम संभालने पर एबीपी न्यूज से विस्तार से बात की और इसके कई उदाहरण भी दिये. क्वान जैसी टैलेंट एजेंसी द्वारा ड्रग्स परोसे जाने पर भी उन्होंने टिप्पणी की.