अब Kiara Advani के बाद मिली Alia Bhatt की Ditto Copy !
ABP News Bureau | 10 Nov 2021 05:13 PM (IST)
कियारा आडवाणी और स्टार किड तैमूर अली खान के हमशक्ल की तस्वीरें वायरल होने के बाद अब आलिया भट्ट की हमशक्ल सामने आई है.. सोशल मीडिया पर इन दिनों असम की एक लड़की की तस्वीरें और वीडियो जमकर धमाल मचा रहे हैं जिसे लोग ‘छोटी आलिया’ (Chhoti Alia) या ‘आलिया 2.0’ (Alia 2.0) कहकर बुला रहे हैं। ..