अब फिर से शूटिंग कर पाएंगे 65 साल से ज्यादा उम्र के कलाकार, अभिनेता Kanwaljit Singh ने जताई खुशी
रवि जैन, एबीपी न्यूज़ | 07 Aug 2020 08:06 PM (IST)
बॉम्बे हाई कोर्ट ने 65 साल से ज्यादा उम्र के कलाकारों, मजदूरों व तकनीशियनों पर बॉलीवुड फिल्मों, टीवी सीरियल्स और वेब शोज में काम करने पर लगी पाबंदी को आज दिये अपने फैसले के जरिए हटा दिया है. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते खतरों और लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों के चलते 65 साल से ज्यादा उम्र के कलाकरों व पर्दे के पीछे काम करनेवाले तमाम मजदूरों व तकनीशियनों पर अगला निर्देश जारी करने तक रोक लगा दी थी.
इस खास मौके पर 68 वर्षीय अभिनेता कंवलजीत सिंह ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट के इस फैसले पर अपनी खुशी जताई. कंवलजीत ने कहा कि व्यक्ति की उम्र चाहे 65 साल से ज्यादा हो या फिर कम हो, काम करना हर किसी का संवैधानिक अधिकार है और किसी को भी इस तरह से काम करने से रोका जाना गलत है.