Sonu Sood Exclusive: 'हर गली-मोहल्ले में मेरा परिवार है.. 20 साल लगे मुझे अपना लक्ष्य जानने में'
एबीपी न्यूज़ | 24 Dec 2020 11:15 PM (IST)
देशभर में जब लॉकडाउन लगा तो वे मसीहा की तरह मदद के लिए आगे आए और कई लोगों को घर भेजा, कई लोगों का इलाज करवाया. लेकिन, सोनू खुद को मसीहा नहीं मानते. उन्होंने इसी नाम से किताब लिखी है- मैं मसीहा नहीं हूं. वह इस किताब के बारे में कहते हैं कि इसमें सिर्फ कहानी नहीं बल्कि सच्चाई है.