कंगना और दिलजीत दोसांझ का ट्विटर वॉर...पॉलिटिक्स में रजनीकांत की एंट्री | 7 का पंच
एबीपी न्यूज़ | 03 Dec 2020 09:04 PM (IST)
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इस बार पंजाबी सुपरस्टार और सिंगर दिलजीत दोसांझ से भिड़ गयीं हैं. कंगना के भड़कने की वजह एक वीडियो है जिसे दिलजीत ने शेयर करते हुए कंगना को टैग कर दिया. इस वीडियो में किसान आंदोलन के दौरान नज़र आयीं बुजुर्ग महिंदर कौर हैं जिसे कंगना ने शाहीन बाग की बिलकिस दादी बताया था. इसके बाद कंगना और दिलजीत के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग छिड़ गई है.