Bobby Deol ने Animal में अपनी Wife के साथ जबरदस्ती करने वाले Scene पर दी सफाई, 'कोई झिझक नहीं हुई''
Tonakshi Kalra | 12 Dec 2023 12:14 PM (IST)
Animal फिल्म को लेकर कई लोग सवाल भी उठा रहे हैं Specially Bobby Deol का अपनी Wife के साथ मैरिटल रेप सीन पर. इस सीन को लेकर कई Stars अपना रिएक्शन दे चुके हैं और फिल्म में उनकी तीसरी वाइफ बनी एक्ट्रेस मानसी ने भी उस पर अपना रिएक्शन देते हुआ कहा था कि वो सीन अबरार का वायलेंट साइड दिखाने के लिए जरुरी था। वहीँ अब Finally लार्ड Bobby यानी Bobby Deol ने इसको लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है....
Producer : Tonakshi Kalra
Editor : Vishal Sharma