Bigg Boss OTT Winner Divya Agarwal ने की Engagement , फैंस बोले इतनी भी क्या थी जल्दी
ABP News Bureau | 07 Dec 2022 11:29 PM (IST)
छोटे पर्दे के मशहूर शो बिग बॉस ओटीटी -1की विनर दिव्या अग्रवाल किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हाल ही में दिव्या ने मशहूर बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर के साथ अपनी सगाई का एलान किया है. इसके बाद हर कोई दिव्या के एक्स बॉयफ्रेंड वरुण सूद के बारे में बात कर रहा है. इसके अलावा फैंस ये जानने के लिए भी उत्सुक हैं की पिछली रिलेशनशिप ख़त्म होने के बाद दिव्या ने इतनी जल्दी Move On कैसे किया ? जानिए इस वीडियो में.