Bigg Boss OTT 3: क्यों बुलाया सबने Shivani Kumari को Fake?
eveningdesk | 26 Jul 2024 02:23 PM (IST)
Bigg Boss OTT 3 से Updates सामने आ रही हैं. जैसा की देखा जा सकता है कि Bigg Boss के सभी Contestants अपना Best देते नजर आ रहे हैं. उसमें से एक हैं 'Shivani Kumari' जो घर के Strong Players में से एक हैं, जिनकी लड़ाई Bigg Boss के Almost हर एक Contestant से हो चुकी है. इस वजह से घरवालों ने उन्हें अलग-अलग तरह के नाम दिए और उन्हें FAKE भी कहा. यहाँ तक की उनकी भाषा को भी Judge किया गया, जो बाहर बैठे उनके Fans को बिलकुल पसंद नहीं आया. लेकिन इस पर Shivani ने करारा जवाब भी दिया और बोला कि वो अपने गांव के Culture को Promote कर रही हैं. अभी हाल ही में एक Task के दौरान Kritika Malik और Armaan Malik से भी Shivani की बहस हो गई, जिसके चलते शिवानी को Attention Seeker का Tag भी दे दिया गया. क्या Shivani बन पाएंगी Bigg Boss OTT 3 की Top Contestants में से एक?