Bigg Boss OTT 3: Deepak Chaurasia Post Eviction Interview
eveningdesk | 23 Jul 2024 07:07 PM (IST)
Bigg Boss OTT 3 के घर से हाल ही में Deepak Chaurasia हो चुकें हैं बाहर, घर से बाहर आकर देने को तैयार हैं Deepak हर सवाल का जवाब. Shivani Kumari जिन्हें घरवालों और बाहरवालों ने बदतमीज का Tag दिया था, Deepak Chaurasia के साथ उनका सबसे अलग Bond क्यों था? और Deepak Chaurasia का Shivani Kumari के बारे में क्या कहना है? Deepak ने बताया कि घर के बाकी Members के साथ उनका Bond कैसा रहा और अपने Elimination पर क्या बोलें Deepak? साथ ही साथ Deepak Chaurasia का कहना है कि वो Shivani Kumari के लिए हमेशा Stand लेते थे.