Bigg Boss 16 : Archana Gautam की इस हरकत से क्या बिग बॉस का बदलेगा इतिहास, क्या शो होगा बंद ?
ABP News Bureau | 16 Nov 2022 11:28 PM (IST)
Bigg Boss 16 में पहले ही बता दिया गया था कि खेल तो इस बार बिग बॉस भी खेलेंगे. ऐसे में घरवालों को लगातार Warning दी जा रही थी लेकिन वो सुधरने का नाम नहीं ले रहे थे. उनकी करतूतों पर लगाम नहीं लग रही थी जिससे निराश होकर बिग बॉस ने शो में सभी Contestants एक ऐसी धमकी दे डाली जिससे Create हो गया एक बहुत बड़ा Suspence. जिससे बदल सकता है शो का इतिहास। क्या है वो Suspence ? जानिए इस वीडियो में।