Bigg Boss 16 | Salman Khan ने क्यों किया Abdu Rozik को शो से बाहर ? Nimrit का रोकर हुआ बुरा हाल | ENT LIVE
ABP News Bureau | 29 Oct 2022 07:45 PM (IST)
इस बार Bigg Boss में कंटेस्टेंट अलग-अलग मिजाज के दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक Abdu Rozik भी है जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. उनकी Cuteness ने सभी का दिल जीत लिया है. अब्दु को शो के सभी कंटेस्टेंट भी काफी पसंद करते हैं, लेकिन लेटेस्ट एपिसोड में Salman Khan ने अब्दु को बाहर जाने के लिए कह दिया है.